Saturday, October 26, 2013

शुभ आशीष

प्यारी पोती राभ्या के पंचम जन्मोत्सव पर उध्भाषित स्नेहिल -" शुभ आशीष "


जन्म जयंती राभ्या तुम्हारी

तू छोटी पोती हमारी

तुम सा बेटी पाकर

आस्था- रोहित बलिहारी

लो, शुभाशीष हमारी!

 

कोयल सी तू

कूह कूह करती

तुम हो- कुल तितली न्यारी

लो, शुभाशीष हमारी!

 

स्वस्थ रहो

सानन्द रहो तुम

भैया रूद्र की बहना प्यारी

लो,शुभाशीष हमारी!

 

तू- सबकी प्यारी

तू- मम्मी पापा की दुलारी 

तू- नाम करेगी

बनेगी ऐतिहासिक सुन्दर नारी

लो, शुभाशीष हमारी!

 

सस्नेह - बाबा दादी

२८थ अगस्त २०१३, आक्रा 

No comments:

Post a Comment