Saturday, July 31, 2010

दौड़

दौड़

आज मैं उस दौड़ में शामिल हूँ
जो कब शुरू हुई पता हीँ न चला

कल रात जब सोया था
बडे चैन से सोया था
सुबह होने पे खुद खो बेचैन पाया, शायद थोडा व्यग्र भी
खुच माहौल में चिल्ल पों , साथियों की buck उप की आवाजें
और शायद मन में खुछ कर गुजरने की इक्छा
पलक झपकते हीँ ,शायद मैं उस दौड़ में शामिल था !

आज मैं अकेला सोया हूँ
सुकून और शांति हम बिस्तर होने की बात मुस्कुरा कर टाल गयीं
उनका कहना है- मै किसी गुप्त रोग से पीड़ित हूँ!
हकीम का कहना है - यह मर्ज़ हीं लाइलाज है
बशर्ते की ये दौड़ ख़त्म हो!

ये दौड़ कब ख़त्म होगी....

No comments:

Post a Comment