नभ को चूमती पहाड़ियों के बीच
बसा एक गाँव
गाँव के बीचो बीच है
उस गाँव का केंद्र बिन्दु
वोह विशाल पोखर!
उन्मुक्त बालकों का क्रीड़ास्थल है- वोह पोखर
रूमानी युवाओं का प्रणय स्थल है- वोह पोखर
विद्यार्थीयों की पाठशाला भी वहीं , कन्दूकेन का मैदान भी वहीं,
व्रीधों का चौपाल भी वहीं,अबलाओं का शिव मंदिर भी वहीं ,
साप्ताहीक हाट भी वहीं, वार्षिक दंगल भी वहीं,
लहलहाती फसलों की जान वोह पोखर
गाँव की आन वोह पोखर, गाँव की शान वोह पोखर
आज की सर्द सुबह ,
यकायक , वोह पोखर सूख गया !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment