Saturday, October 2, 2010

तेरा चेहरा

तेरा चेहरा .. ढूँढू मेरी जान ...
तेरा चेहरा ..ढूँढू मेरी जान ...तेरा चेहरा !!

किसको भूलूँ .. किसको मांगूं .. किसको मैं याद करूँ ??
क्यूँ की गूंजे हर पल .. तेरा चेहरा ...ओह हो .... तेरा चेहरा ...
सोंचूं , .तेरा चेहरा .. मांगूं , तेरा चेहरा ...
जानूं .. मेरा हीं है ... तेरा चेहरा !
कैसे बोलूँ .. केवल मैं एहसास करूँ .. संग मेरे ...तेरा चेहरा !
सोचूँ बहुत , जाऊं किधर , फिर भी सिर्फ तुझ पे ऐतबार करूँ .. तेरा चेहरा !!

मेरी पुरानी गिटार.. awesome था उसका इकरार .. दो धरक्ते दिलों का संसार .. था उसमे डूबा मेरा अंगार ....
फिर भी मैं .. आज चाहूं , आज ढूँढू .. तेरा प्यार .. तेरा चेहरा - तेरा प्यार !
ढूँढू तेरा चेहरा .. तेरा प्यार !!